PM मोदी के बर्थडे पर लगी प्रदर्शनी का CM योगी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जहां राजधानी लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर पीएम मोदी के जन्मदिवस से पहले एक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस प्रदर्शनी में तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और मेक इन इंडिया से जुड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं। इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बचपन से ही मोदी के जीवन में समर्पण था और आज वह उसी समर्पण व संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। योगी ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से जो देश की समस्या थी उसे उन्होंने खत्म कर दिया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत का एकीकरण किया है। साथ ही सीएम ने कहा कि भारत की इस ऐतिहासिक भूल को पीएम ने सुधार दिया है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने धर्म और जाति की भावना से परे हटकर सबका विकास किया। योगी ने कहा कि सदियों से कुप्रथाओं में जकड़ी नारी शक्ति को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है। जबकि देश उनके नेतृत्व में आगे की ओर बढ़ रहा है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। जिसको बीजेपी इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1