झारखंड में जुर्माने पर 90 दिन का ब्रेक, चलेगा जागरूकता अभियान

बैठक के बाद सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का अनुपालन करें। वाहनों को खतरनाक ढंग से ना चलायें। बैठक में परिवहन मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव (गृह) सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो उपस्थित थे। राज्य भर में अगले तीन महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। तब तक आम जनता को ट्रैफिक के संशोधित प्रावधानों के तहत होने वाले जुर्माने की राशि से राहत मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट एजेंसी और यातायात पुलिस को निर्देश दिया है कि वह आम नागरिकों को मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के प्रावधानों का पालन करने के लिए समझायें । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया अगले तीन माह तक चलाई जाए, ताकि लोगों को वाहनों के कागजात अद्यतन कराने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। सीएम ने नया मोटर वाहन अधिनियम लागू किए जाने के कारण राज्य भर में आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों की शुक्रवार को समीक्षा की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन माह तक अधिक से अधिक संख्या में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाये, ताकि आम जनता नए प्रावधानों व नियमों से भली-भांति अवगत हो सके और वाहन के कागजात अद्यतन करा सके। ऐसा करने से जरूरी कागजात नहीं रहने के कारण आम लोगों को नए नियम के तहत लागू किए जा रहे भारी जुर्माने की राशि से राहत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि वह नये नियम को लेकर अतिरिक्त सुविधा केंद्र और सेवा काउंटर कैंपों का भी आयोजन करे, ताकि लोग कागजात अद्यतन करा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1