खनन घोटाले में ED ने अधिकारियों पर कसा शिकंजा

खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को आईएएस अधिकारी संतोष कुमार राय से लगभग 4 घंटे पूछताछ की है। खनन घोटाले के समय संतोष कुमार सपा सरकार में विशेष सचिव खनन के पद पर तैनात थे। ईडी ने उनसे लखनऊ स्थित कार्यालय में खनन के पट्टों के आवंटन, प्रक्रिया व अन्य संबंधित मुद्दों पर सवाल पूछे। इस घोटाले को लेकर दर्ज एफआईआर में अन्य अधिकारियों के साथ इनके भी नामजद हैं।

एफआईआर में नामजद होने के बाद उन्हें ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना के परियोजना प्रशासक के पद से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक ईडी ने गुरुवार को एक अन्य आईएएस अधिकारी अभय से भी पूछताछ की थी। बुलंदशहर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे अभय के आवास पर छापामारी में सीबीआई ने 47 लाख से अधिक की रकम बरामद की थी। वहीं ईडी के सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी जल्द ही एक और आईएएस अफसर देवी शरण उपाध्याय से भी पूछताछ की तैयारी में जुटी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1