साल की सबसे बड़ी फ़िल्म बनी देवगन की ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर

अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान और काजोल स्टारर फ़िल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रफ़्तार बरकरार रखे हुए है। पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद अब फ़िल्म के सामने 200 करोड़ का लक्ष्य है। यह लक्ष्य ‘तानाजी’ के बिज़नेस को देखते हुए आसान लग रहा है। फ़िल्म 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है। यह साल 2020 की अबतक की सबसे बड़ी फ़िल्म भी बन चुकी है। फ़िल्म फिलहाल बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ दूसरे शनिवार तक करीब 141 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है। अजय देवगन की इस फ़िल्म ने पहले हफ़्ते की तरह दूसरे हफ़्ते की शुरुआत शानदार की। फ़िल्म ने शुक्रवार को 9.5 करोड़ का बिज़नेस किया। शनिवार को फ़िल्म ने करीब 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करीब 25 करोड़ पहुंच गया।

अजय देवगन की फ़िल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए पहला हफ्ता काफी शानदार रहा। फ़िल्म को 14.50 करोड़ की ओपनिंग मिली। वहीं, ‘ तानाजी’ ने रविवार को 25.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो अबतक का उसका सबसे अच्छा दिन है। पहले हफ्ते में फ़िल्म ने करीब 116 करोड़ का कलेक्शन किया।

‘तानाजी’ के लिए गुरुवार तक कोई ख़ास टक्कर नजर नहीं आ रही है। असली लड़ाई शुक्रवार को शुरू होगी। शुक्रवार को दो फ़िल्में पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी एक साथ रिलीज़ होगी। दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स से सज़ी है। ऐसे में उसके बाद तानाजी के लिए मुश्किले खड़ी होगी। हालांकि, अभी रविवार को फ़िल्म के कलेक्शन में अच्छी उछाल देखी जा सकती है। फ़िल्म आसानी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1