Harish rawat

रावत पर कैप्टन का तंज- आदमी जो बोता है, वही काटता है

उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की ‘नाराजगी’ को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder Singh) ने निशाना साधा है। हरीश रावत (Harish Rawat) की कांग्रेस से नाखुशी को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा है-‘आदमी जो बोता है, वही काटता है। हरीश रावत जी आपको भविष्य की शुभकामनाएं।’ दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder Singh) प्रकरण के बीच हरीश रावत (Harish Rawat) ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी रहे।

इससे पहले बुधवार को हरीश रावत (Harish Rawat) कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी को लेकर अपने दुख और नाराजगी को ज़ुबान दी। रावत ने गुटबाजी और अपने ‘सियासी संन्यास’ का संदर्भ लेते हुए लिखा, ‘बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, शायद नया साल कोई रास्ता दिखा दे।’ इस ट्वीट के बाद राज्य की सियासत में हर तरफ हड़कंप मच गया। एक तरफ कांग्रेस के नेताओं ने किसी अंतर्कलह से इनकार किया, तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) को कांग्रेस की दुर्दशा की घोषणा करने का मौका मिला और बीजेपी (BJP) ने कह दिया कि रावत उत्तराखंड के अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) हो सकते हैं।


हरीश रावत ने क्या लिखा
हरीश रावत (Harish Rawat) ने लिखा, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है। सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है. फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।’


उत्तराखंड में भी होने हैं चुनाव
बता दें कि 5 राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड भी शामिल है। राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है। हरीश रावत राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य कांग्रेस में उनकी मजबूत पकड़ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1