दलित व पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही योगी सरकार-पीएल पुनिया

यूपी सरकार पर लगातार हमलावर Congress ने CM योगी आदित्यनाथ के बयान को दलित और पिछड़ों के खिलाफ साजिश बताया है। राज्यसभा सदस्य व Congress के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने आरोप लगाया है कि CM योगी ने प्रवासी श्रमिक-कामगारों के संक्रमित होने के संबंध में भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, जिससे सामाजिक वैमनस्यता फैल रही है। नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने भी सरकार से स्पष्ट पक्ष रखने की मांग की है।


मंगलवार को Congress प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने सबसे पहले Congress प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लल्लू को गरीब श्रमिकों की सेवा करने की सजा मिल रही है। जेल में उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार हमारे नेता के साथ अन्याय कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


पीएल पुनिया ने सरकार से लल्लू की जमानत में सहयोग की मांग की। साथ ही कहा कि पिछले दिन CM योगी आदित्यनाथ ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले ज्यादातर कामगार Corona से संक्रमित हैं। इस बयान से सामाजिक वैमनस्यता फैलेगी, क्योंकि जो लोग बाहर से आए हैं, उनमें से ज्यादा लोग दलित और पिछड़े समाज से आते हैं।

नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के संक्रमण संबंधी बयान से भ्रम की स्थिति बन गई है। अगर मुख्यमंत्री के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों से जनता को अवगत कराए।


वायरल किया लल्लू के माता-पिता का वीडियो : Congress द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मुद्दे को भावनात्मक रूप देने का भी प्रयास है। पार्टी ने लल्लू के माता-पिता का एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उनके पिता कह रहे हैं कि उनका बेटा गरीबों की सेवा करता रहा है। वह इस तरह की कार्रवाई से डरने वाला नहीं है। इसके अलावा Congress सेवादल ने लल्लू की रिहाई की मांग करते हुए प्रदेश भर में शांतिपूर्ण धरना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1