International Yoga Day

Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, जानें कब से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं?

Happy Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने विशेष व्यवस्था की घोषणा की है. इस विशेष व्यवस्था के तहत 21 जून (शनिवार) को योग प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से ही शुरू कर दी जाएंगी. यह सुविधा दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार, इस दिन सभी मेट्रो लाइनों पर प्रारंभिक स्टेशनों से मेट्रो ट्रेनें सुबह 4 बजे से चलनी शुरू हो जाएंगी. यह विशेष सेवा उन हजारों लोगों को राहत देगी जो राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में आयोजित योग कार्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं.

आधे घंटे के अंतराल पर चेलेगी मेट्रो

सुबह 4 बजे से शुरू होकर नियमित टाइम-टेबल के अनुसार सेवाएं शुरू होने तक, मेट्रो ट्रेनें प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. यह फैसला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित हो रहे बड़े और विभिन्न योग कार्यक्रमों को देखते हुए लिया गया है. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है.

दुनिया भर में मनाया जाता है योग दिवस

गौरतलब है कि हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और देशभर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. दिल्ली मेट्रो की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि लोग समय पर सुरक्षित और सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. देश-दुनिया में जोर शोर से इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, चूंकि योग भारत की थाती है, लिहाजा यहां अधिक उत्साह होना स्वाभाविक है. यही वजह है कि देश में कई जगह योग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में साप्ताहिक आयोजन भी शुरू हो चुके हैं. योग दिवस पर देश में एक लाख से अधिक जगहों पर आयोजन होने हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन और इसमें करीब 175 देशों की भागीदारी इस बात का प्रमाण कि आज पूरी दुनिया योग की महत्ता को स्वीकार और अंगीकार कर रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1