PM मोदी के पत्र लिख की राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित करने की मांग-अजीत जोगी

देश में बढ़ते Coronavirus के मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘नेशनल मेडिकल इमरजेंसी’ घोषित करने की मांग की है।

PM को लिखे पत्र में जोगी ने 1975 के आपातकाल का भी उल्लेख किया है। कहा है कि तक राजनैतिक कारणों से आपातकाल लागू किया गया था, जिसे देश का काला अध्याय कहा जाता है, लेकिन वर्तमान में वैश्विक स्वास्थ्य आपदा को देखते हुए यदि मेडिकल इमरजेंसी लागू करते हुए इस आपदा को रोका जाता है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस निर्णय को सकारात्मक रूप में लेगी। जोगी ने कहा है कि पिछले 2 दिनों में देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या लगभग दोगनी हो गई है।

यदि यह सिलसिला ऐसा ही चलता रहा तो हम बहुत जल्द Coronavirus के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएंगे जहां ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ के माध्यम से संक्रमण फैलेगा। यह एक ऐसा विस्फोट होगा, जिसको 130 करोड़ की आबादी वाला हमारा देश संभालने की स्थिति में कदापि नहीं है। यह स्थिति हमारे देश में महाविनाश लाएगी। ‘Janta Curfew’की सफलता की बधाई देते हुए मैं आपसे यह निवेदन करता हूं कि देश में तत्काल ‘नेशनल मेडिकल इमरजेंसी’ लागू करते हुए पूरे देश में आगामी कुछ दिनों तक टोटल Luckdown कर दिया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1