WHO ने बंद किया हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का परीक्षण, विश्व में 1.13 करोड़ से ज्यादा केस

विश्व में कोरोना वायरस महामारी को फैले 6 महीने से भी ज्यादा बीत चुके हैं। अभी भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अबतक 1.13 करोड़ से भी ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 32 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। इन सब के बीच जहां बीते दिनों मलेरिया की दवा को कोरोना में कारगर बताया गया था, और जिस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने परिक्षण कर रहा था उसे अब बंद करने की घोषण डब्ल्यूएचओ की ओर से की गई है। इस पर WHO का कहना है कि वो अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावी होने या नहीं होने के संबंध में चल रहे परीक्षण को बंद कर रहा है। WHO ने इस मामले पर आगे कहा कि उसने परीक्षण की निगरानी कर रही समिति की हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एचआईवी/एड्स के मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा लोपिनाविर/रिटोनाविर के परीक्षण को रोक देने की सिफारिश स्वीकार कर ली है।

संगठन ने कहा कि ”अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर में कोई कमी नहीं आई या मामूली कमी आई”. उसने कहा कि अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को ये दवाएं दी गईं, उनकी मृत्युदर बढ़ने का भी कोई ‘ठोस साक्ष्य’ नहीं है, वहीं इससे जुड़े परीक्षण के ”क्लीनिकल प्रयोगशाला परिणाम में इससे जुड़े सुरक्षा संबंधी कुछ संकेत मिले हैं”।

आपको बता दें पूरी दुनिया में 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 13 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 33 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं पूरी दुनियां में कोरोना से 61.1 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है जहां अबतक करीब 30 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं वहीं 1 लाख 32 हजार की जान जा चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ब्राजील में 16 लाख से ज्यादा कोरोना केस की पुष्टी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1