इस साल दुनिया में आ सकती है मंदी, वर्ल्ड बैंक ने दे डाली बड़ी चेतावनी, ये हैं वजहें

वर्ल्ड बैंक ने साल 2023 के लिए मंगलवार को ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व बैंक ने कहा है कि अब उसे 2023 में ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ 1.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. यह करीब तीन दशकों में 2009 और 2020 की मंदी की मंदी के बाद ग्रोथ की सबसे कम रफ्तार है. इससे पहले जून 2022 में, पिछली इकॉनोमिक प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट में, बैंक ने 2023 में ग्लोबल ग्रोथ 3.0 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.

क्या बताई मंदी की वजह?
विश्व बैंक ने कहा है कि केंद्रीय बैंकों ने दरों में बढ़ोतरी की है, यूक्रेन का रूस के साथ युद्ध गहरा हुआ है और दुनिया के बड़े इकोनॉमिक इंजन सुस्त पड़े हैं. वर्ल्ड के मुताबिक, इन चीजों के असर से बहुत से देश मंदी की कगार पर पहुंच गए हैं.

वर्ल्ड बैंक का कहना है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बड़ी सुस्ती देखी गई है. दोनों अमेरिका और यूरो जोन के लिए वर्ल्ड बैंक ने अनुमान में 0.5 फीसदी की कटौती की है. उसका कहना है कि यह पिछली मंदी से तीन साल से कम समय के बाद नई वैश्विक मंदी की ओर इशारा करता है.

वहीं, विश्व बैंक का अनुमान है कि चीन की अर्थव्यवस्था मे ग्रोथ पिछले अनुमानों से भी काफी कम रह सकती है. विश्व बैंक ने पिछले महीने चीन को लेकर अपने ग्रोथ के अनुमानों में तेज कटौती की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के साथ साथ प्रॉपर्टी मार्केट में आई कमजोरी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. एक बयान में विश्व बैंक ने इस साल के लिए चीन की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2.7 प्रतिशत कर दिया था. जून के अनुमानों में 4.3 प्रतिशत की ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई गई थी.

इंडियन इकोनॉमी का क्या रहेगा हाल?
उधर, चालू वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी के 7 फीसदी बढ़ने की संभावना है, जो हाल में आए आरबीआई, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के अनुमानों से ज्यादा है. RBI और IMF दोनों ने वित्त वर्ष 2023 में 6.8 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जबकि World Bank ने इसे 6.9 फीसदी पर आंका है. वित्त वर्ष 2022 में जीडीपी 8.7 फीसदी बढ़ा था, जो वित्त वर्ष 2021 के महामारी के तहत पर लोअर बेस से बढ़ा था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1