क्या उद्धव सरकार गिर जाएगी?

महाराष्ट्र में Coronavirus के बीच मंगलवार को सियासी संकट की खबर ने जोर पकड़ा। सोमवार से जब एनसीपी प्रमुख Sharad Pawar ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की, तभी से इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। बाद में BJP के राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने भी राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली। हालांकि, आज NCP और शिवसेना ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि उद्धव सरकार को कोई खतरा नहीं है। शाम को पूर्व CM Devendra Fadnavis ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने BJP का पक्ष सामने रखा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता था कि आखिर BJP की आगे की रणनीति क्या है। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस से जब सवाल पूछा गया कि क्या उद्धव सरकार गिरने वाली है? तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि BJP का फोकस Corona से लड़ने पर है, हमारी राजनीति में कोई रुचि नहीं है।

फडणवीस ने कहा, “हमें सरकार की स्थापना नहीं करनी है। यह सरकार अतंर्कलह से गिरेगी। हमारा प्रयास भगाने का नहीं है, इन्हें जगाने का है। विपक्ष सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है, ऐसे बातें सत्ता पक्ष के लोग फैला रहे हैं। ऐसा वे खुद की विफलता को छिपाने के लिए कर रहे हैं।”
गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, “ठाकरे सरकार में समन्वय नहीं है। कांग्रेस-एनसीपी और CM के अलग-अलग बयान सामने आते हैं। रोज फैसला होता है और दूसरे दिन बदलता है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उद्धव सरकार का कामकाज ठीक है? इस पर फडणवीस ने कहा, “मैं उनको सर्टिफिकेट देने नहीं बैठा हूं। इस समय राज्य में मजबूत राजनीतिक नेतृत्व की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि उद्धव जी साहसिक फैसले लेंगे।”

प्रवासी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र में सियासत जारी है। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में प्रवासी मजदुरों से व्यवहार हुआ, उस पर दुख प्रकट किया था। योगी के बयान पर राज ठाकरे ने पलटवार किया था।


इन सभी मुद्दों पर पूर्व CM फडणवीस ने कहा, “प्रवासी मजदूरों के जाने से तकलीफ होगी। इसके लिए महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को काम देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है, मैं उसका भी स्वागत करता हू लेकिन वास्तविकता यह है कि लेबर रिपेलेसमेंट कागज पर नहीं होता। प्रवासी मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1