ई-रिक्शा चालक ने जीता महिंद्रा का दिल,दिया बड़ा ऑफर

देश भर में Coronavirus का कहर जारी है, इस भयावह बीमारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी को अचूक उपाय बताया जा रहा है। वहीं सरकार भी इस बात पर जोर दे रही है कि लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। इसी को ध्यान में रखकर एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो रिक्शा को कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया जिससे इसमें बैठने वाले यात्रियों के बीच पर्याप्त शारीरिक दूरी मिलेगी।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra एंड Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra ने भी इस ऑटो रिक्शा चालक के अनोखे Idea से प्रभावित हो गए हैं। उन्होनें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर इस ऑटो चालक के इस Idea को बाकयदा शेयर करते हुए इस वाहन मालिक को अपने रिसर्च एंड डेवलप्मेंट टीम में जगह देने की इच्छा जाहिर की है।


इस ई-रिक्शा के डिजाइन शारीरिकी दूरी का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। रिक्शा का विडियो Anand Mahindra ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है। इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं कर पाएगी। रिक्शा में चालक समेत 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है।


Anand Mahindra ने रिक्शा चालक के इस इनोवेशन की तो तारीफ की ही, साथ ही इस शख्स को JOB का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1