Coronavirus के कारण देश में जारी Lockdown के बीच फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे Passenger Trains शुरू करने जा रही है। केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने कहा कि Social distancing के दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 12 मई से चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग के लिए सभी सीटें उपलब्ध नहीं होंगी।
सुरेश अंगडी ने ANI को फोन पर बताया, ‘लोगों की आवाजाही को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने AC कोच और सीमित स्टॉप के साथ 15 जोड़ी Passenger Trains की घोषणा की है, जो 12 मई से चलने वाली हैं। इन ट्रेनों में जनरल बोगियां नहीं होंगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए, यात्री ट्रेन में बुकिंग के लिए सभी सीटें उपलब्ध नहीं होंगी।’
अंगडी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए सिर्फ वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, ‘किसी को भी रेलवे परिसर में अनावश्यक रूप से इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। सभी यात्री ट्रेन में चढ़ने से पहले Coronavirus का पता लगाने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरेंगे। यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य दिशानिर्देश सुनिश्चित किए जाएंगे। जो लोग इन ट्रेनों में सवार होना चाहते हैं, उन्हें IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट खरीदना होगा। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। यह लोगों की सेवा के लिए है।’
अंगडी ने आगे कहा कि विभिन्न मुख्यमंत्रियों ने इन विशेष ट्रेनों के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘कई मुख्यमंत्रियों ने इस तरह की विशेष ट्रेनों के लिए कहा था। हमने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, इसके अलावा, 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बहुत सीमित स्टॉपेज के साथ चलेंगी। इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से सोनिया गांधी ने भी इस पर राजनीति की है। कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को रेलवे लगातार समर्थन दे रहा है। रेलवे माल, दवा, दूध का परिवहन कर रहा है। हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा।
रेल मंत्रालय ने रविवार को 12 मई से एसी कोच और सीमित स्टॉप के साथ 15 जोड़ी Passenger Trains चलाने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनें केवल एसी कोच और सीमित स्टॉप के साथ चलाई जाएंगी। यह किराया राजधानी ट्रेनों के लिए लगने वाले टिकट किराया के बराबर होगा। ये ट्रेनें देश भर के 15 गंतव्यों के लिए हैं, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे।