हिमालय को हड़पने की फिराक में चीन

China के सरकारी टीवी चैनल ने कुछ माउंट एवरेस्ट की तस्वीरें पेश की है। जिसकी जानकारी ट्वीट किया है। दुनिया की यह सबसे ऊंची चोटी China के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित है। यह China और नेपाल में आधा-आधा बंटा है। विशेषज्ञों के अनुसार China और नेपाल नें 1960 में सीमा विवाद के समाधान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अनुसार माउंट एवरेस्ट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। इसका दक्षिणी हिस्सा नेपाल के पास रहेगा जबकि उत्तरी हिस्सा तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पास होगा। तिब्बत पर China का कब्जा है।

सीजीटीएन के ट्वीट के बारे में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में चाइनीज स्टडीज के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। China तिब्बत और एवरेस्ट पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत की ओर एवरेस्ट बेहद दुर्गम है और China की तरफ से इसका बहुत कम इस्तेमाल होता है। वहां से पर्वतारोही चढ़ाई नहीं करते हैं। उस तरफ से खड़ी चढ़ाई है और वीजा मिलना भी एक समस्या है।

चीन की जद में आ सकता है पूरा हिमालय
कोंडापल्ली ने कहा कि China ने एवरेस्ट पर अपनी तरफ 5जी नेटवर्क लगाया है। यह एक विवादास्पद कदम है क्योंकि इससे वह पूरा हिमालय उसकी जद में आ सकता है। इस 5जी नेटवर्क का सैन्य पहलू भी है क्योंकि इसे समुद्र की सतह से 8,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है।

इससे China भारत, बांग्लादेश और म्यांमार पर नजर रख सकता है। आने वाले दिनों में वह हिमालय क्षेत्र में अपनी इस तकनीक का फायदा उठा सकता है। जिसके बाद चीन और नेपाल के साथ संबंधों में कड़वाहट आ सकती है।

नेपाल में इसके खिलाफ आवाज उठनी शुरू
नेपाल में इसके खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है। नेपाल के एडिटर और पब्लिशर कनक मणि दीक्षित ने ट्वीट किया चोमोलुंगमा-सागरमाथा-एवरेस्ट नेपाल और तिब्बतचीन के बीच आधा-आधा बंटा है। आप चोमोलुंगमा का तिब्बत की तरफ का हिस्सा कहकर खुद को दुरुस्त कर सकते हैं। एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा और तिब्बत में चोमोलुंगमा कहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1