Monsoon News

Weather Update: अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्मों में है बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भविष्यवाणी की कि दक्षिणी प्रायद्वीप में 7 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।


अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्मों में है बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 जून के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी छिटपुट बारिश की संभावना है। 6 और 7 जून को तमिलनाडु में 5, 7, 8 और 9 को केरल, माहे में और 8 जून को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।
लू चलने के साथ ही तापमान में होगी बढ़ोतरी

राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना 5 और 6 जून को लू चलने का अलर्ट है। दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और आंतरिक ओडिशा 5 से 7 जून के दौरान आइएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को दिल्ली (Delhi) में कई स्थानों पर लू की स्थिति देखी गई। इसके साथ ही देश के दूसरे हिस्से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, विदर्भ के पूर्वी हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रही।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1