BJP suspends Nupur Sharma

BJP Suspends Nupur Sharma: नूपुर शर्मा 6 साल के लिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बड़ा फैसला लिया। भाजपा (BJP)ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। आपको मालूम हो कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) बीते कुछ समय से विवादों में घिरी हुई हैं। उनके द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला इतना खींच गया कि आखिरकार, भाजपा (BJP) ने उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता वापस ले ली। वहीं विवादों को शांत करने की कोशिश करते हुए भाजपा (BJP) रविवार को कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच अपने एक बयान में कहा कि पार्टी किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है। हालांकि, भाजपा (BJP)नेता ने अपने बयान में किसी भी घटना या टिप्पणी का कोई सीधा जिक्र नहीं किया।
प्रत्येक नागरिक को पसंद का धर्म चुनने का अधिकार

अरुण सिंह ने कहा कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में हर धर्म फला-फूला है। भाजपा (BJP) सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा (BJP)किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने और हर धर्म का सम्मान करने का अधिकार देता है। बता दें कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी का विपक्षी दलों और मुस्लिम समूहों ने विरोध किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1