“अब हमारे कर्मचारी हमेशा करेंगे वर्क फ्रॉम होम”-ट्विटर

Twitter ने मंगलवार को कहा कि वह सितंबर से पहले अपने ऑफिस नहीं खोलने जा रहा है। इसी के साथ Twitter ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि Coronavirus के खत्‍म होने के बाद भी उसके ज्‍यादातर कर्मचारी हमेशा के लिए ‘Work From Home ‘ यानी कि घर से ही काम करेंगे।
अमेरिका के सैनफ्रांसिस्‍को स्थित कंपनी ने कहा कि महामारी को देखते हुए मार्च के महीने से ही घर से काम की व्‍यवस्‍था देने वाली वह पहली कंपनियों में शामिल थी। इसी के साथ कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी यह पॉलिसी आगे भी जारी रहेगी.

Twitter के प्रवक्‍ता ने कहा, “हम तुरंत हरकत में आए और कर्मचारियों को घर से काम करने की मंजूरी दे दी। हमने हमेशा से विकेंद्रीकरण पर जोर दिया है। साथ ही कहीं से भी काम करने में सक्षम कार्यबल को सहयोग दिया है।”

Twitter ने कहा, “पिछले महीनों में साबित हो गया है कि हम ऐसा कर सकते हैं। तो अगर हमारे कर्मचारी ऐसी स्थिति में हैं कि वे घर से काम कर सकते हैं और वे हमेशा के लिए ऐसा करना चाहते हैं तो हम ऐसा होने देंगे।”

Twitter ने कहा कि अगर पर‍िस्थितियों ने इजाजत दी तो वह अपने किसी भी ऑफिस को बेहद सावधानी और सतर्कता से धीरे-धीरे एक-एक करके खोलेगा।

Twitter के प्रवक्‍ता के अनुसार, “दफ्तरों को कब खोलना है यह हमारा अपना फैसला होगा। अगर हमारे कर्मचारी वापस आएंगे तो हम वहां होंगे। कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो दफ्तर सितंबर से पहले तो बिल्‍कुल नहीं खुलेंगे। जब हम ऑफिस खोलने का फैसला करेंगे तब वह पहले जैसा नहीं होगा।”

Google और Facebook पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इस साल के अंत तक उसके ज्‍यादातर कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1