घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू, जानिए क्या है शर्ते

देश में Domestic Flights का संचालन 18 मई से शुरू हो जाएगा। हालांकि सामान्‍य यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है। इसे लेकर Lockdownकी ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें स्‍पष्‍ट किया है कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी। ये उड़ाने किसी भी सामान्‍य यात्री के लिए नहीं हैं। टिकट की बुकिंग आज (गुरुवार) शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है।

विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि वह अपने गृह राज्‍य कैसे पहुंचे। इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा। वंदे भारत मिशन के पहले चरण में Air India और उसकी अनुषंगी Air India एक्सप्रेस 7 मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है।

Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से Lockdown लागू है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक उड़नों का परिचालन बंद है। देश में Coronavirus से संक्रमितों की संख्या 78,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 2,500 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
Air India ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक चुनिंदा उड़ानों के लिए गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कुछ उड़ानों में उस देश में कुछ समय की अवधि के लिए वैध वीजा रखने वालों को भी सफर की इजाजत दी जाएगी।

Air India ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए Air India की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1