भारत में COBAS-6800 मशीन के जरिए बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार

पूरी दुनिया समेत भारत में इस वक्त कोरोना वायरस अपने चरम पर है। भारत में हर दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार से ज्यादा हो गई है और जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस देश में फैल रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस सप्ताह के अंत तक ये आंकड़ा एक लाख तक जा पहुंचेगा। इनसे निपटने के लिए भारत सरकार ने अलग अलग तैयारी की है। इसी कड़ी में कोरोना की कम समय में ज्यादा टेस्टिंग के लिए COBAS-6800 नई अत्याधुनिक मशीन लाई गई है, जिसे एनसीडीसी को दिया गया है। गुरुवार से एनसीडीसी लैब में सैंपल टेस्टिंग COBAS-6800 पर होगी बता दें इस मशीन से महज 24 घंटे में 1200 सैंपल्स टेस्ट किए जा सकते हैं। इससे ना सिर्फ एक साथ कई टेस्ट हो पाएंगे, बल्कि पेंडेंसी भी खत्म होगी। कोरोना के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। इस मशीन के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, ये मशीन रोबोटिक्स पर बेस्ड है इसलिए हेल्थ केयर वर्कर को किसी भी तरह के इंफेक्शन खास का कोई खतरा नहीं होगा। इस मशीन के जरिए टेस्ट भी ज्यादा संख्या में हो सकेगा।

आपको बता दें COBAS 6800 मशीन को टेस्टिंग के लिए न्यूनतम BSL2 + नियंत्रण स्तर के लैब की जरूरत होती है। इस टेस्टिंग मशीन से हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी, एमटीबी, पैपिलोमा, सीएमवी, क्लैमाइडिया, नेएसेरेमिया जैसे वायरस का पता लगाया जा सकता है। भारत में पिछले 24 घंटों में 20 लाख सैंपल लिए गए और उसकी जांच की गई। इस मशीन के जरिए भारत में अब रोज़ाना एक लाख सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे।भारत में 359 सरकारी और 145 प्राइवेट लैब है, जहां सारे कोविड 19 टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।

आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। बीते 14 मई तक देश में कुल कोरोना पॉजिटिस का आंकड़ा लगभग 78 हजार से ज्यादा हो चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक देशभर में कुल 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 26 हजार 2 सौ 34 लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यही मान रहे है कि अन्य दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना मृत्यु दर काफी कम है, वहीं मरीजों के ठीक होने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत में रिकवरी दर 33.6% है। राहत की बात है कि लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है। बीते बुधवार तक सिर्फ 3% मरीज आईसीयू, 2.7% ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 0.39% मरीज वेंटिलेटर पर है। वहीं देश में डबलिंग टाइम 13.9 दिन हो गया है। भारत में अब 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां से पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक भी मामले की रिपोर्ट नहीं हुई है। जिनमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी, तेलंगाना. इसके अलावा, दमन और दीव, सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव का नया मामला दर्ज नहीं किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1