# Jammu and Kashmir Police detain BJP workers who were allegedly trying to hoist national flag at clock tower in Lal Chowk

महबूबा के बयान पर तिरंगा फहराने लाल चौक पहुंचे BJP कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को 3 BJP कार्यकर्ताओं हिरासत में ले लिया गया। BJP कार्यकर्ता श्रीनगर के लाल चौक के क्लॉक टॉवर पर तिरंगा फहराने के लिए आग बढ़ रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे लोग कश्मीर के भारत में विलय की तारीफ पर जश्न मनाने के लिए आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे गुपकार घोषणा के सदस्यों को यह संदेश देना चाहते हैं कि कश्मीर में सिर्फ तिरंगा फहरेगा। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते और शहर में तिरंगा फहराते दिख रहे हैं।

महबूबा के बयान के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कुपवाड़ा से श्रीनगर तक तिरंगा यात्रा निकाली। कुपवाड़ा के BJP कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। तिरंगा फहराने के लिए आए ये कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे बुलंद करते हुए बार-बार कह रहे थे कि कश्मीर भारत का अंग है। इसे कोई जुदा नहीं कर सकता।
पुलिस हिरासत में लिए गए तीन BJP कार्यकर्ताओं में कुपवाड़ा जिला BJP प्रवक्ता मीर बशारत, मीर इश्फाक और अख्तर खान शामिल हैं। बशारत ने कहा कि लाल चौक में तिरंगा फहराने के पीछे उनका मकसद गुपकार डिक्लेरेशन फॉर पीपुल्स अलायंस में शामिल डॉ फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला समेत गठबंधन के अन्य सभी सदस्यों को यह संदेश देना है कि कश्मीर में केवल तिरंगा फहराया जाएगा। हिरासत में लिए गए तीनों BJP कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन कोठीबाग में रखा गया है।


आपको जानकारी हो कि कश्मीर के कई राजनीतिक दलों ने हाल ही में Jammu and Kashmir में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने और उसे राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए गुपकार डेक्लेरशन फॉर पीपुल्स अलायंस का गठन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की इस कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए एक साथ लड़ने का फैसला किया है। संगठन के प्रधान डॉ. फारूक ने यह जोर देकर कहा कि वह राष्ट्र विरोधी नहीं बल्कि BJP विरोधी हैं।


वहीं PDP प्रमुख Mehbooba Mufti ने पत्रकारों के समक्ष यह बयान दिया कि वह तब तक तिरंगा नहीं फहराएंगी और न ही तिरंगा उठाएंगी जब तक Jammu and Kashmir का झंडा बहाल नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी घोषणा भी की कि वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेगी, जब तक कि अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर दिया जाता।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री Mehbooba Mufti के तिरंगे वाले बयान पर हंगामा मच गया है। महबूबा के इस बयान पर BJP आक्रामक है। महबूबा के बयान के विरोध में BJP सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। वहीं, कुपवाड़ा में BJP कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। दरअसल Mehbooba Mufti ने ऐलान किया था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी। Mehbooba Mufti ने कहा कि जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे। मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे। पूर्व CM ने कहा कि वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है। उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फिर से अनुच्छेद 370 को दोबारा से लागू करने की मांग की है। इसके लिए सभी पार्टियों ने एक गुपकर समझौता किया है।


BJP ने महबूबा के इस बयान को देशद्रोही बताया है। BJP ने कहा, धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह Mehbooba Mufti के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें।

हालांकि इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और 4 BJP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पिछले दिनों Mehbooba Mufti ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें Jammu and Kashmir का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी।

इससे पहले रविवार को BJP के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर Mehbooba Mufti के खिलाफ जम्मू में PDP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन का दूसरा दिन था। जम्मू में PDP के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था। इस दौरान Mehbooba Mufti के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1