BIHAR ELECTIONS

बिहार का रण: आज 71 सीटों पर थम जाएगा प्रचार,मायावती वोटरों से की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए अब काफी कम वक्त बचा है। 28 अक्टूबर को मतदान होना है और आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। 71 सीटों पर मतदान से पहले राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी कैंपेन में पूरी जान फूंकी जा रही है। साथ ही विरोधियों पर निशाना साधना भी जारी है।

मायावती ने वोटरों से की अपील


बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व CM मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर बिहार के वोटरों से खास अपील की। मायावती ने लिखा कि बिहार विधानसभा आमचुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अतः सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते हुए बीएसपी व RLSP आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं।

बिहार में मायावती की पार्टी BSP, RLSP-AIMIM समेत कुल 6 पार्टियों के गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में है और गठबंधन का CM पद का चेहरा उपेंद्र कुशवाहा हैं।

बिहार विधानसभा आमचुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अतः सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते हुए BSP व RLSP आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनायें।
28 अक्टूबर को जिन 71 सीटों पर मतदान होना है, उनमें अमरपुर, बांका, नवादा, घोसी, चेनारी, जमुई, सासाराम, मोकामा, बाढ़, पालीगंज जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

आज प्रचार थमने से पहले कई दिग्गज मैदान में होंगे। बिहार CM Nitish Kumar, राजद नेता तेजस्वी यादव, BJP प्रमुख जेपी नड्डा समेत अन्य कई स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

तेजस्वी यादव भागलपुर, खगडिया, वैशाली, बेगुसराय, जबकि Nitish Kumar मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1