आखिर कब बनेगी महाराष्ट्र की सरकार ?

सीएम पद को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना का तेवर सांतवें आसमान पर है और हो भी क्यों ना महाराष्ट्र में बीजेपी के बाद शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। और शिवसेना चाहती है की इस बार बार सीएम उसका होना चाहिए । इसी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेजी से बदल रहा है। सरकार पर सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार गठन को लेकर अहम चर्चा हो सकती है ।
फडणवीस के आवास पर बुलाई गई यह आपात बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि सोमवार को ही फडणवीस ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी जिसके बाद यह इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है ।इस बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुंगंटीवार, विनोद तावड़े समेत कोर कमेटी के दूसरे सदस्य भी शिरकत करेंगे. साथ ही पार्टी संगठन के नेता वी. सतीश और विजय पुराणिक भी इस बैठक में पहुंच सकते हैं ।सरकार गठन को लेकर शिवसेना की शर्तों के बीच होने जा रही ये बैठक बेहद अहम है ।बैठक के लिए दोपहर दो बजे का वक्त रखा गया था ।

शिवसेना के नखरे की वजह से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ी

बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 24 अक्टूबर को आए नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका और बीजेपी 105 सीटों पर सिमट गई, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीतने में कामयाब रही। दोनों दलों के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक हैं, लेकिन दोनों ही दल 50-50 फॉर्मूले को अपने-अपने हिसाब से आगे रख रहे हैं और सत्ता में भागीदारी को लेकर चल रही खींचतान के चलते अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है।

चर्चा यहां तक पहुंच गई है कि शिवसेना बीजेपी को छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बना सकती है। हालांकि, इस विषय पर अब तक कोई ठोस बातचीत सामने नहीं आई है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शिवसेना की शर्तों को मानकर सरकार गठन का सस्पेंस खत्म किया जाएगा या पार्टी कोई और फैसला लेती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1