LJP अध्यक्ष बने चिराग पासवान, पिता ने सौंपी पार्टी की कमान

एलजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक विरासत की कमान अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप दिया है। दरअसल मंगलवार को रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित आवास 12 जनपथ में बैठक हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के अध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें खासतौर से पार्टी की कमान चिराग पासवान को दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया और एकमत से सबने इस प्रताव को स्वीकार किया। अब एलजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बने हैं। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि एलजेपी की कमान पूरी तरह से युवा हाथों में दे दिया गया है। आपको बता दें कि पहले ही बिहार प्रदेश की कमान युवा सांसद प्रिंस राज को सौंपी जा चुकी है जो कि पूर्व सांसद स्व. रामचन्द्र पासवान के बेटे हैं। तो अब देखना ये होगा कि चिराग और प्रिंस की जोड़ी कैसे ये सियासत की बागडोर को संभालती है। गौरतलब है कि रामविलास पासवान को जेपी आंदोलन से पहचान मिली थी बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार में दलितों नेता के तौर पर उभरे और साल 2000 में उन्होने आपनी पार्टी  लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की। वैसेतो रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक करियर के सफर की शुरूआत साल 1960 में बिहार विधानसभा के सदस्य के तौर की थी और जेपी आंदोलन से उन्हें अपनी एक नई पहचान मिली। फिलहाल रामबिलास पासवान मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। आपको बता दें कि साल 2011 में चिराग ने फिल्म ‘मिले न मिले हम’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू। जिसके बाद बॉलीवुड से लौटकर चिराग अपने पिता के साथ पार्टी का कार्य देखने लगे। फिलहाल चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1