When will the result of National Teacher Eligibility Test be declared?

कब तक आएगा राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट? यहां देखें….

NTET Answer Key 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ‘नेशनल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट’ (NTET) 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने NTET 2024 परीक्षा दी थी, वे इस वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं और अपने जवाबों को चेक कर सकते हैं। यह आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

एनटीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 25 नवंबर है और आप रात 11 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा की जाएगी। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो अंतिम उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा। एनटीए के अनुसार, NTET 2024 का परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। दिसंबर महीने में एनटीईटी परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

अगर आपको लगता है कि आंसर की में कोई गलती है, तो आप 25 नवंबर रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको 200 रुपये की फीस भी देनी होगी, जोकि वापस नहीं की जाएगी। एनटीईटी की आपत्ति फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए जमा किया जा सकता है।

एनटीईटी परीक्षा 19 नवंबर को कंप्यूटर आधारित पद्धति से आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए थी जो मेडिसिन और होम्योपैथी में शिक्षक बनना चाहते हैं। अगर आपको आंसर की चेक करने या आपत्ति दर्ज कराने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप 011- 40759000 पर कॉल करके एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। आप ntet@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1