Computers and Technology

खुशखबरी! अब सीधे व्हाट्सऐप से कीजिए शॉपिंग

इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp जल्द अपना नया फीचर रोलआउट करने जा रही है। इसे WhatsApp Business के नाम से जाना जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स गुड्स एंड सर्विसेस की खरीददारी चैटिंग के जरिए कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स सिंपल चैटिंग का सहारा ले सकते हैं। साथ ही वीडियो कॉलिंग के जरिए भी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिलेगी। मौजूदा वक्त में यह फीचर अंडर डेवलपमेंट है, जिसे जल्द टेस्टिंग के बाद रोलआउट किया जाएगा।

चैटिंग से कर पाएंगे शॉपिंग

रिपोर्ट के अनुसार नए WhatsApp फीचर के जरिए सभी WhatsApp बिजनेस अकाउंट यूजर्स सीधे अपने कस्टमर को प्रोडक्ट कैटलॉग मुहैया करा पाएंगे। इसके लिए WhatsApp पर एक शॉपिंग बटन को जोड़ा जाएगा। इस शॉपिंग बटन को जल्द भारत में रोलआउट किया जाएगा। WhatsApp के इस शॉपिंग बटन में यूजर्स अपने प्रोडक्ट को ऐड करते जाएंगे, जो सीधे कस्टमर को डिस्पले होंगे। इसे WhatsApp चैट के जरिए चेक किया जा सकेगा। WhatsApp का नया फीचर भारत के छोटे कारोबारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनका कारोबार माहमारी के चलते तबाह हो गया था।

Mashable रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp की तरफ से हाल ही में एलान किया गया है कि कंपनी WhatsApp Business App के लिए कुछ चार्ज बिजनेसमैन से हासिल कर सकती है। हालांकि Facebook की तरफ से अभी तक प्राइसिंग का एलान नही किया गया है। इसका मतलब यह है कि बिजनेसमैन को कुछ सर्विस के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि कस्टमर के लिए WhatsApp बिजनसे ऐप फ्री रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1