अमित शाह की वर्चुअल रैली में रिकार्ड बनाने की कोशिश में बंगाल BJP

मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा होने के साथ ही BJP राजनीति के ऐक्टिव मोड में आ गई है। बंगाल BJP नेतृत्व मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री व नेता अमित शाह की वर्चुअल रैली में रिकार्ड बनाने की कोशिश में है। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह की रैली इसलिए भी अहम है कि 3-4 माह बाद कोई पॉलिटिकल मीटिंग हो रही है। साथ ही हम इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के रैली सुनने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी बूथ कमिटी 65 हजार बूथों में है। हर बूथ कमिटी में कम से कम 5 सदस्य हैं और एवरेज 10-15 सदस्य हैं। इस तरह 5 लाख से ज्यादा ये लोग ही सपरिवार अपने फोन से वर्चुअल रैली में शामिल होंगे। इसके अलावा कम से कम 25 हजार वॉट्सएप ग्रुप हैं, जिनके जरिए संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उनके लिए मोबाइल नंबर दिया गया है जिसके जरिए वह रैली को सुन पाएंगे। इसके अलावा हर मंडल में कुछ LED स्क्रीन भी लगाई गई हैं। घोष ने कहा कि इस वर्चुअल रैली से संगठन भी सक्रिय होगा साथ ही कार्यकर्ताओं में भी जोश आएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक सभी कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ दे रहे थे और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में जुटे थे। अब राज्य की ममता सरकार की पोल खोलने का काम भी तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही मीटिंग कर राजनीतिक कार्यक्रम तय करेंगे। जिसमें धरना-प्रदर्शन भी शामिल होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1