ममता बनर्जी के गढ़ से ‘गांधी संकल्प यात्रा’ शुरू

पश्चिम बंगाल(West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस(Trinmool Congress) की प्रमुख ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) के गढ़ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party)(BJP) ने 6600 किलोमीटर लंबी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ (Gandhi Sankalp Yatra) निकालने का ऐलान किया है। गांधी संकल्प यात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसकी जानकारी दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रपिता के सिद्धांतों का प्रचार करना है, उन्होंने कहा कि इस यात्रा में पार्टी के सांसद, विधायक और पंचायतों के प्रधान भी शामिल होंगे. इस दौरान रैलियां कर महात्मा गांधी के योगदान की चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने पर दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर इस यात्रा की शुरुआत हुई थी, फेस्टिव सीजन को देखते हुए यात्रा को टालने का निर्णय किया गया था, प्रदेश में प्रशासन की ओर से पाबंदी लगाए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में घोष ने कहा कि यह यात्रा गांधी के अहिंसा और वर्तमान पीढ़ी को स्वच्छ संदेश देने के लिए निकाली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1