Rain and snowfall in india

जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश देखी जा रही है। भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी Delhi में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। दोनों राज्यों के कई जिलों में तेज हवा चलने और बर्फ गिरने से बिजली तक ठप हो गई है।

इधर, राजस्‍थान के एकमात्र पर्वतीय स्‍थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात न्‍यूनतम Temperature माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Weather Forecast के अनुसार राज्‍य के मैदानी भागों में फलौदी में न्‍यूनतम Temperature 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में 4 दिन कोहरा छाने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में अब ठंड का असर कम होने लगा है। मध्य प्रदेश में Temperature 5 डिग्री बढ़कर 29.6 डिग्री पर पहुंच गया।

कश्मीर में भीषण बर्फबारी से जिंदगी थमी, सैंकड़ों पर्यटक फंसे
कश्मीर घाटी में भीषण बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 3 जनवरी से श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट रद हैं। 300 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद है। जाम में हजारों ट्रक और यात्री वाहन फंसे हुए हैं। हजारों पर्यटक पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर में फंसे हुए हैं। बर्फबारी के बाद उत्तरी-दक्षिणी जिलों में पावर लाइन के ब्रेकडाउन से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

राजस्थान में 4 दिन कोहरा छाएगा, आबू में पारा माइनस 3.4 डिग्री
प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर पारा लुढ़क गया। रात में कहीं-कहीं बारिश भी हुई। इससे ठिठुरन बढ़ गई। माउंट आबू में Temperature फिर माइनस 3.4 डिग्री दर्ज किया गया। जोधपुर, जैसलमेर, पाली और उदयपुर का पारा भी 10 डिग्री से नीचे आ गया। Weather Forecast ने 9 जनवरी तक भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में घने कोहरे का अनुमान जारी किया है।

हरियाणा में गहरा सकती है धुंध, 11 से 13 तक शीतलहर चलेगी

हरियाणा के कई जिलों में लगातार चौथे दिन भी बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 9 जनवरी तक गहरी धुंध छाने का अनुमान है। 8 जनवरी को बादल भी छा सकते हैं। 11 से 13 जनवरी तक कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है।

हिमाचल में नेशनल हाईवे समेत सैकड़ों सड़कें बंद

हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं। प्रदेश में 2 नेशनल हाईवे समेत 331 सड़कें और अटल टनल बंद है। कई इलाकों में बिजली भी बंद रही। Weather Forecast ने कहा है कि 9 जनवरी तक मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।
पंजाब में बारिश और ओले, फिर गिरेगा पारा

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बारिश होने की वजह से दिन और रात का पारा बढ़ रहा था। लेकिन, Weather विभाग ने प्रदेश में ठंड फिर से लौटने का अनुमान जताया है। जालंधर, पटियाला, अमृतसर और कपूरथला समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही और बादल छाए रहे। पटियाला में शाम को ओले भी गिरे।

झारखंड में 10 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी के आसार
रांची में आसमान में बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 जनवरी तक रांची सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मध्य प्रदेश में दिन का पारा बढ़ा

भोपाल में Weather के तेवर बदल गए हैं। दिन में ठंडक नहीं है। बुधवार को दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। 5 साल बाद जनवरी का यह सबसे गर्म दिन रहा। Weather Forecast के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बादल छाने के आसार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1