corona vaccination

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, त्योहारों के मौसम में बरतनी होगी सावधानी

पिछले 24 घंटे में देश में Corona Infection के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। Health Ministry की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले एक दिन में 46 हजार से अधिक मामले सामने आए है। इनमें से 58 % मामले Kerala Covid Update से हैं। Kerala में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर से राज्यों और केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अभी CORONA की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है ऐसे में त्योहारों के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि Kerala में एक बार फिर से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है लेकिन अन्य राज्यों में CORONA के मामलों में गिरावट का रुख जारी है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सितंबर अक्टूबर माह में त्योहारों के मौसम में बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अभी भी कोविड की दूसरी लहर का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समय Kerala में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं जबकि वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10 हजार से लेकर एक लाख के बीच एक्टिव मामले हैं।

24 घंटे में 80 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार तेजी से वैक्सीनेशन के काम को आगे बढ़ा रही है। देश में पिछल 24 घंटे में 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई जबकि वहीं आज 47 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान से 400 से ज्यादा लोगों को फ्लाइट से लाया जा चुका है और हवाई अड्डों पर पोलियो की खुराक लिए व्यवस्था की गई है क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही देशों में जंगली पोलियो अभी भी मौजूद है।

इसके साथ ही अफगानिस्तान से वापस आए लोगों के RTPCR टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है। टेस्ट में कुछ लोग पॉजिटिव निकले हैं जिन्हें अलग कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1