नवरात्रि के दौरान रेलवे की अनोखी पहल, ट्रेनों में मिलेगा व्रत का खाना

नवरात्र के दिनों में देशभर में अधिक मात्रा में लोग व्रत रखते हैं ऐसे में वह कोशिश करते हैं कि ट्रेन से सफर न करना पड़े, क्योंकि ट्रेन में व्रत वालों के लिए कोई सुविधा नहीं होती है लेकिन अब आप बिना चिंता आसानी से ट्रेन में यात्रा कर सकते है क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) अपनी ई कैटरिंग के तहत ये सुविधा शुरु कर दिया है। रेलवे 29 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक व्रत वाला खाना यात्रियों को मुहैया कराएगा।

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा कि व्रत का खाना रेलवे नेटवर्क पर चुनिंदा रेस्तरां से कुछ ही स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जा रहा हैं। नवरात्रि भोजन देने वाले स्टेशनों में कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, एच निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरिवली, दुर्ग, दौंड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर शामिल हैं।

कैसे करें व्रत का खाना ऑर्डर
अब बात सबसे बड़ी है कि आखिर आप व्रत वाला खाना कैसे ऑर्डर करें तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको एप का इस्तेमाल करना होगा। जी हां आपको IRCTC की e-Catering वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या फिर “Food-on-track” ऐप में जाकर प्री बुकिंग करनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1