रांची से जुडी है विराट कोहली के जीवन की कुछ कड़वी यादें, ये था विवाद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच शनिवार से रांची के मैदान पर खेला जाएगा । भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है और भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त पहले ही बना रखी है ।

रांची के मैदान पर भारत दूसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगा ।इससे पहले टीम इंडिया आखिरी बार 2017 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था ।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की रांची से कुछ कड़वी यादें जुड़ी हैं । कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में इस मैदान पर टेस्ट मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थेचोटिल होने के बाद न सिर्फ कोहली को काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा, बल्कि पूर्व भारतीय कोच और सुप्रसिद्ध लेग स्पिनर अनिल कुंबले के साथ उनके रिश्ते में भी यही से दरार आनी शुरू हुई थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच की पहली पारी के 40वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब ने शॉट खेला तो विराट ने बाउंड्री के पास डाइव लगाकर गेंद को रोकना चाह तभी उनके कंधे में कुछ दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद विराट कोहली का कंधा गंभीर रूप से चोटिल हो गयाकोहली के इस मैच में चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल ने उनकी चोट का मजाक भी उड़ाया था। इस मैच में चोटिल होने के बावजूद विराट कोहली वापस नहीं गए और खेलते रहे ।

कोहली ने रांची में ही अपने कंधे का एमआरआई टेस्ट करा लिया था जिसके बाद कोहली को डॉक्टर ने आराम की सलाह दी थी । चोट लगने के कारण धर्मशाला में खेले गए अगले मैच से विराट कोहली को बाहर रहना पड़ा और अजिंक्य रहाणे इस मैच में टीम के कप्तान बनाये गए

विराट कोहली की अनुपस्तिथि में इस मैच में तत्कालीन कोच अनिल कुंबले ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया था । कोहली फैसले के खिलाफ थे, वे अमित मिश्रा को खिलने के पक्ष में थे । जिसकी वजह से कोहली और कुंबले के बीच विवाद भी शुरू हो गया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1