Prophet Muhammad

Bengal Violence: आज फिर बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा, 15 जून तक धारा 144 लागू

Bengal Violence: बीजेपी (BJP) से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से एक टीवी चैनल की डिबेट में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज फिर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने हावड़ा जिले में 13जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं, हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee) ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

हिंसक घटनाओं के पीछे बीजेपी- सीएम ममता

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ट्वीट किया, ”हावड़ा में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” सीएम ममता (CM Mamata) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग बीजेपी का गुनाह कबतक भुगतेंगे? आज हावड़ा जिले के डोमजुर थाने में तोड़फोड़ की गई। कई दुकानें प्रदर्शनकारियों के कारण जलकर खाक हो गईं। इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था।
सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद

गृह और पर्वतीय मामलों के विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। आदेश में कहा गया है कि वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं और पुलिस ने हावड़ा के सालाप और उलूबेरिया में अवरुद्ध मार्गों को खुलवा दिया है। प्रदर्शनकारियों की धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में पुलिस के साथ तब झड़प हुई, जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग छह की नाकेबंदी खुलवाने की कोशिश की।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की शांति की अपील

इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शांति की अपील करते हुए राज्य के मुख्य सचिव से कानून और व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल जानकारी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, “ शांति की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव से राज्य में कल से बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर आज रात दस बजे तक तत्काल जानकारी मांगी है।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपेक्षा है कि वह कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दें कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1