बाराबंकीः कोरोना वैक्सीन लगने के डर से सरयू नदी में कूदे ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों में इस कदर खौफ है कि टीकाकरण करने वाली टीम को देख कर घबराए ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए। मामला जिले की रामनगर तहसील के सिसौंडा गांव का है। यहां शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम कोविड वैक्सिनेशन करने के लिए पहुंची थी। वैक्सीन के डर से ग्रामीण गांव खाली कर परिवार सहित पास की सरयू नदी के किनारे चले गए। जब स्वास्थ विभाग की टीम नदी किनारे जाने लगी तो उन्हें आते देख महिलाएं और पुरुष समेत सभी लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और घंटो नदी में बैठे रहे।

वैक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणों के नदी में कूदने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में रामनगर तहसील के एसडीएम राजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने में जुट गए। काफी देर तक मनाने के बाद भी सिर्फ 14 ग्रामीणों ने नदी से निकल कर कोविड का टीका लगवाया।

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कोरोना की वैक्सीन और टेस्टिंग के डर से छिप रहे थे। एसडीएम सहाब के कहने पर हम मान गए हैं। एसडीएम राजीव शुक्ला ने बताया कि कोरोना रोधी टीका के डर से ग्रामीण नदी में उतर गए थे। समझाने पर वे मान गए हैं और उनमें से 14 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। अन्य को जागरूक किया जा रहा है।

रामनगर के एलटी एसके पाठक ने कहा कि लोग अभियान का समर्थन कर रहे हैं और कोरोना के लिए खुद का परीक्षण कराने आ रहे हैं। हम विभिन्न गांवों में ये अभियान चला रहे हैं। एक दिन में एक गांव से कम से कम 60 नमूने एकत्र कर रहें है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1