विजय रुपाणी के इस्‍तीफे पर बोले हार्दिक पटेल- जीत रही कांग्रेस, इसलिए BJP ने हटाया

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani Resignation) ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस इस्‍तीफे के बाद बीजेपी अब राज्‍य में अगले मुख्‍यमंत्री के लिए सोच विचार कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने BJP पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री रुपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में RSS और BJP का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, BJP को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी.’

उन्‍होंने आगे कहा कि CM का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है. लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.

बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान BJP शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले रुपाणी चौथे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रुपाणी के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद BJP के संगठन महासचिव बी एल संतोष तथा गुजरात राज्य इकाई के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को संभावित विधायक दल की बैठक में रूपाणी के उत्तराधिकारी के नाम पर चर्चा हो सकती है. रुपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने गुजरात के CM पद से इस्तीफा दे दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया गया. मैंने राज्य के विकास में योगदान दिया। आगे मेरी पार्टी जो काम देगी, मैं करुंगा.’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1