BJP-कांग्रेस पर AAP ने मारी बाजी

आम आदमी पार्टी ने बढ़त लेते हुए गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार का एलान कर दिया है। इस सीट पर आरएस राठी उम्मीदवार होंगे। यह घोषणा रविवार को गांव सुखराली स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, जबकि दिल्ली की AAP सरकार ने लोगों को सस्ती बिजली, पानी की सुविधा और अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधाएं मुहैया कराई हैं।

राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई हुई है लेकिन केंद्र सरकार के पास इसके नियंत्रण के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। दिल्ली सरकार ने जनहित योजनाओं पर काम कर जनसेवा की है वहीं हरियाणा सरकार पिछले 5 साल में अपने चुनावी घोषणा पत्र के मुद्दों पर भी काम नहीं कर पाई। डॉ. सुशील गुप्ता ने गुड़गांव सीट से घोषित किए गए उम्मीदवार आरएस राठी के बारे में कहा कि इन्होंने पिछले कुछ सालों के भीतर बेहतर पहचान बनाई है। संघर्षशील व ईमानदार हैं। उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आरएस राठी ने पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुड़गांव के विधायक एवं मंत्री ने पूरे पांच साल तक शहर के विकास के बजाय अपना विकास किया है। अवैध कॉलोनियां काटकर अपने घर भरे हैं। जितने भी फ्लाईओवर एवं अंडरपास बने, एक ही बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। सम्मेलन में दिल्ली से आप विधायक नरेश बाल्यान के साथ ही जेएस कादयान, अशोक वर्मा, रानी कपूर, मंजू सांकला, अभय पूनिया, पंकज बेनीवाल, विवेक लांबा, रूस्तम चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डॉ. सारिका वर्मा, ऋषि गोयल, अनिता सिंह, भूपेंद्र पहलवान, धीरज ¨सह, जगबीर धनखड़, आरके सिंह, मदन बिंजोला, बृजमोहन मेहता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1