राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर सियासत गरमाती ही जा रही है । खासकर अगर हम बात करें महाराष्ट्र की तो वहां की सियासत में राहुल गांधी के बयान पर घमासान मचा हुआ है । शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू और गांधी का सम्मान करते हैं, उन्हें सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए । नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है । वहीं वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा । रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है । रंजीत सावरकर ने कहा कि कोई भी वीर सावरकर के बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है । राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं । उन्होंने बताया, जवाहरलाल नेहरू ने एक शिवाजी को लुटेरा बोला था, लेकिन उन्हें फिर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी । लेकिन राहुल गांधी अपने परिवार की गलतियों को बार बार दोहरा रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1