प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर आज दिन में करीब 11 बजे अमेरिका की दो महिलाओं के पास से सेटेलाइट फोन पकड़ा गया है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं भारत भ्रमण पर आई हुई हैं । दोनों ट्रेन से नई दिल्ली से वाराणसी आई थीं । बाबतपुर एयरपोर्ट से उन्हें इंडिगो के विमान से नई दिल्ली जाना था । यूएसए निवासी सुसान मोना स्टीन नामक एक महिला अपने महिला मित्र के साथ सोमवार को सुबह 7:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची । वह इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6 ई 2025 से दिल्ली जाने वाली थी । एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश करने के बाद एसएचए में जाते समय सीआईएसएफ द्वारा जांच के दौरान उसके पास से सेटेलाइट फोन बरामद किया गया । सेटेलाइट फोन बरामद करने के बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की ।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह भूल से सेटेलाइट फोन लेकर आई है, उन्हें जानकारी नहीं थी कि भारत में सेटेलाइट फोन पर रोक लगी है । उसके बाद दोनों महिलाओं को सीआईएसफ ने रोक लिया तथा फूलपुर पुलिस को सूचना दिया । फूलपुर थानाध्यक्ष सनवर अली एयरपोर्ट पहुंचकर दोनों महिलाओं और सेटेलाइट फोन को लेकर थाने गए । दोनों महिलाओं से थाने में पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी भी पूछताछ में जुटे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि महिला भूल से फोन लेकर चली आई है, यदि उसकी बात सही रहती है तो सेटेलाइट फोन जप्त कर महिला को छोड़ दिया जाता । फिलहाल अभी पूछताछ चल रही है।