Vande Bharat Train: नई दिल्ली से पटना के लिए आज से शुरू हुई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा शेड्यूल

Vande Bharat special train: दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने के निर्णय लिया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच सिर्फ तीन दिन चलेगी. 11 से 15 नवंबर के ये ट्रेन दोनों और से 3-3 फेरे लगाएगी..

Vande Bharat special train: अगर आपको दिल्ली से बिहार की ओर दिवाली या छठ के लिए अपने घर जाना है और ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि रेलवे ने आज (शनिवार, 11 नवंबर) से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया है. ये ट्रेन दिवाली और छठ त्योहार के लिए नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. बता दें कि त्योहारी सीजन में ट्रेन और बसों में भारी भीड़ चलती है. ऐसे में लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता और त्योहारों पर अपने घर पहुंचने में मुश्किल होती है.

ऐसे में भारतीय रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का नई दिल्ली से पटना के बीच संचालन करने का फैसला लिया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच का 900 किमी से अधिक का सफर तय करेगी. दिवाली और छठ के लिए चलाई जा रही ये ट्रेन 900 किमी का सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी.

किस दिन चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

बता दें कि दिवाली और छठ के लिए चलाई जाने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में सिर्फ तीन दिन किया जाएगा. ये ट्रेन 11 नवंबर को नई दिल्ली से पहली बार पटना के लिए रवाना होगी. उसके बाद ये ट्रेन 12 नवंबर को पटना से वापस नई दिल्ली के चलेगी. उसके बाद वंदे भारत स्टेशल ट्रेन 14 नवंबर को नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी. वहीं पटना से ये ट्रेन 15 नवंबर को नई दिल्ली के लिए वापसी करेगी

उसके बाद 16 नवंबर को ये ट्रेन एक बार फिर से नई दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी. फिर 17 नवंबर को पटना से नई दिल्ली के लिए वापस चलेगी. यानी ये ट्रेन दिवाली और छठ पर्व के दौरान दोनों और से कुल छह फेरे लगाएगी. इस दौरान वंदे भारत स्पेशल ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. जहां से यात्री ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं.

ये है वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का समय

दिवाली और छठ के लिए चलने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 7.35 बजे रवाना होगी. जो शाम 19.00 यानी सात बजे पटना पहुंच जाएगी. उसके बाद ये ट्रेन अपनी निर्धारित तिथि को पटना से सुबह 7.30 बजे खुलेगी और उसी शाम 19.00 बजे यानी शाम सात बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1