लगातार दूसरे दिन चाइनीज एयरस्पेस में घुसे अमेरिकी जासूसी विमान, भड़का ड्रैगन

अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन अमेरिका के जासूसी विमान चीनी एयरस्पेस में घुस गए जहां PLA सैनिक लाइव फायर मिलिट्री एक्सरसाइज में जुटे हैं। चीन ने उकसावे की कार्रवाई बताते हुए कहा कि इससे गलतफहमी और दुर्घटना भी हो सकती है। बुधवार को घुसे अमेरिकी विमान को लेकर चीन की धमकियों को दरकिनार करते हुए लगातार दूसरे दिन टोही विमान साउथ चाइना सी के ऊपर उड़े।

बीजिंग के पूर्व में बोहाई खाड़ी में पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) का सैन्य अभ्यास चल रहा है। मंगलवार को एक U-2 टोही विमान चीन के हवाई क्षेत्र में घुसते हुए ऊपर से गुजरा। बुधवार को US RC-135S टोही विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपर से उड़ा जहां PLA का दूसरा अभ्यास चल रहा है।

अमेरिकी एयरक्राफ्ट ने बाशी चैनल को पूर्व से पार किया और दक्षिणपूर्व की ओर बढ़ा और उसी रूट पर वापस भी आया। बीजिंग बेस्ड थिंक टैंक साउथ चाइना सी प्रोबिंग इनिशिटिव (SCSPI) ने बुधवार को यह जानकारी दी। चाइना की सरकारी मीडिया ने SCSPI के हवाले से कहा, ”यह हैनान आइलैंड के दक्षिण पूर्व तट के पास PLA के मौजूदा अभ्यास के नजदीक आया।”

चाइनीज विदेश और रक्षा मंत्रालय टोही विमान को लेकर अमेरिका पर जमकर बरसे। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि इस उल्लंघन ने चीनी सेना के सामान्य सैन्य अभ्यास और ट्रेनिंग गतिविधियों को प्रभावित किया है। इसने अमेरिका और चीन के बीच वायु और जलीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नियमों और आचरण के खिलाफ है।

वू ने कहा, ”अमेरिका की कार्रवाई का परिणाम गलतफहमी और दुर्घटना के रूप में हो सकता था।” चाइनीज मीडिया ने कहा है कि अभी तक सीमा उल्लंघन को लेकर PLA ने कम से कम 5, U-2 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है। चीनी सेना इस समय 3 अलग-अलग समुद्रों में एक साथ सैन्य अभ्यास कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1