US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत

US Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां एक विमान उड़ान के दौरान एक व्यावसायिक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में कई लोगों की जान चली गई.

US Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद अब अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये विमान हादसा साउथ कैलिफोर्निया में हुआ है. जबकि एक विमान उड़ान भरने के दौरान एक बिल्डिंग की छत से टकरा गया. उसके बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. इस विमान हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

उड़ान के दौरान कमर्शियल बिल्डिंग से टकराया प्लेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा गुरुवार यानी 2 जनवरी को हुआ. जब दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में दोपहर के समय एक सिंगल इंजन वाला विमान एक कमर्शियल बिल्डिंग से टकरा गया. इस हादसे में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है.

फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा है कि कुछ लोगों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जबकि आठ लोगों को घटनास्थल पर ही चिकित्सा सुविधाएं दी गई और छुट्टी दे दी गई.

सिंगल इंजन वाला विमान हुआ हादसे का शिकार

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन के मुताबिक, गुरुवार को हादसे का शिकार हुए विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में हुई है. वहीं ऑरेंज काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन में क्रैश हो गया. ये विमान हादसा डिज्नीलैंड से करीब 6 मील दूर स्थित फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ.

टेक ऑफ के एक मिनट बाद क्रैश हुआ विमान

वहीं फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने मीडिया को बताया कि गुरुवार दोपहर 2.09 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में हादसे की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को बुझाया. इसके साथ ही आस-पास की दुकानों को भी खाली कराया गया. विमान हादसे के चलते एक गोदाम में भी आग लग गई.

बताया जा रहा है कि इस सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही इमारत की छत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इमारत की छत पर गिरे विमान से धुंआ निकलता हुआ दिख रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1