UPENDER KUSHWAHA

Bihar Politics: JDU से पहले कांग्रेस करने वाली है बिहार में ‘खेला’! क्या उपेंद्र कुशवाहा को लग गई भनक?

बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी (JDU) में टूट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी बड़ा बयान दिया है कि उनके संपर्क में कई विधायक और सांसद हैं. अब RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार (3 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि JDUसे पहले कांग्रेस के विधायकों में टूट होगी. कांग्रेस के लोग टूटने के लिए तैयार बैठे हुए हैं.

कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के लोग तो नीतीश कुमार का चेहरा भी देख रहे हैं कि इतने दिनों तक वो मुख्यमंत्री के साथ रहे, लेकिन कांग्रेस में तो कुछ नहीं है. सब लोग तैयार बैठे हैं. किस दिन क्या हो जाएगा यह कहना मुश्किल है. मीडिया से कहा कि आप लोग देखिएगा, संभव यह भी हो सकता है कि बिहार में JDU के पहले कांग्रेस में ही खेला हो जाए. ऐसी स्थिति कांग्रेस में बनी हुई है. आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं लेकिन सच यही है और जो जानकारी मुझे है वही हम बता रहे हैं.

कुशवाहा के दावे पर कांग्रेस ने क्या कहा?

बिहार में कांग्रेस के पास 19 सीटें हैं. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का दावा अगर सही निकला तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में कमजोर हो सकती है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद 9 चुनाव लड़े हैं जिसमें से सात चुनाव हार गए हैं. उनका राजनीतिक करियर विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जीरो बट्टा सन्नाटा है. वे दूसरों की भविष्यवाणी करने चले हैं.

असित नाथ तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद कम से कम मुखिया, ग्राम पंचायत, सरपंच या पंचायत वार्ड सदस्य का भी चुनाव जीतकर तो दिखाएं. खुद तो जीतने की हैसियत नहीं रखते हैं और दूसरों की भविष्यवाणी करने चले हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1