UP Nagar Nikay Chunav 2023

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे राजभर?अरुण राजभर ने किया एलान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर तारीखों का एलान किया जा चुका है. ऐसे में सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने बताया कि सुभासपा बिनी किसी पार्टी के गठबंधन के साथ पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी. इसी के साथ अरुण राजभर ने कहा कि ज़िले के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की सूची आलाकमान को प्रेषित करें. जल्द ही सुभासपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.

यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) की तारीखों का एलान हो गया है. इसी बीच इस बात का भी खुलासा हो गया है कि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा किसके साथ चुनाव लड़ेगी. सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने बताया कि सुभासपा बिनी किसी पार्टी के गठबंधन के साथ पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी.
सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने कहा कि सुभासपा अपने दम पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी, पार्टी ने जिले के अध्यक्षों के निर्देशित किया गया है कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की सूची आलाकमान को प्रेषित करें. जल्द ही सुभासपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.

दो चरणों में की जाएगी वोटिंग

यूपी चुनाव आयोग (UP Nagar Nikay Chunav) ने बताया कि यूपी में निकाय चुनाव दो दिन होने हैं, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 13 मई को इस चुनाव के नतीजे जारी होंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें सहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है. जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.

यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत और नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना की तारीख की ही घोषणा हो गई है. जिसमें पहले चरण के लिए 10 अप्रैल को सूचना जारी करेंगे और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 अप्रैल को सूचना जारी होगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1