Delhi Corona Update

Corona Surge: संक्रमण मामलों में 30 फीसदी की भारी वृद्धि, 10,158 नए कोविड मामले दर्ज

भारत (India) में गुरुवार को 10,158 नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण मामलों की सूचना मिली है, जो बुधवार को आए मामलों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं. गुरुवार के आंकड़े आठ महीने बाद इतनी उछाल दिखा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर कोरोना के सक्रिय संक्रमणों को 44,998 तक बढ़ा दिया. बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के देश में 7,830 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे. अब तक कुल 4,42,10,127 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर (Corona Recovery Rate) बढ़कर 98.71 फीसदी हो गई है. इस बीच 19 नई मौतों के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है.

एम्स दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.02 प्रतिशत दर्ज की गई है. सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.10 प्रतिशत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत है, कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीन की अब तक 220,66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एम्स की एडवाइजरी में कोविड-19 के संदर्भ उचित व्यवहार का पालन करने को कहा गया है.

मॉक ड्रिल से पता चला 90 फीसदी की है तैयारी
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रव्यापी स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. मॉक ड्रिल के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश भर में 36,592 स्वास्थ्य सुविधाओं में 90 फीसदी से अधिक आईसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए तैयार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में 2.18 लाख आइसोलेशन बेड, 3.04 लाख ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर वाले 54,040 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1