बाढ़ पीड़ितों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर देगी यूपी सरकार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर बाढ़ के हालात के निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री एवं सहायता राशि वितरित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार हर प्रकार से उनके साथ है.

फसलों के नुकसान का सरकार सर्वे कराकर करेगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और जमीनी सर्वेक्षण किया. जेवी जैन डिग्री कॉलेज में स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की. बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस आपदा के समय में सरकार आपके साथ हैं. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उनका सर्वे करा कर उनको तुरंत आर्थिक सहायता दी जाएगी. नदियों की कटान से जिन खेतों का नुकसान हुआ है उसे बाढ़ उतरने के साथ ही ठीक कराने का कार्य किया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों और आपदा की चोट में आने वाले लोगों के लिए राहत शिविर लगाए जाने के भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए.

बाढ़ पीड़ितों के लिए सुबह के ब्रेकफास्ट , लंच और डिनर की होगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) में सहारनपुर में पुलिस लाइन सभागार में जिले की जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों के साथ बाढ़ के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक की. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावितों की मदद में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए सुबह के नाश्ते, लंच और डिनर की व्यवस्था पूरी तरीके से दुरुस्त रखी जाए. वही बच्चों को नियमित रूप से ब्रेड ,दूध ,बिस्किट की भी व्यवस्था की जाए। राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए 10 किलो आलू ,10 किलो आटा ,10 किलो चावल ,2 किलो अरहर की दाल ,1 किलो नमक , हल्दी ,धनिया, दूध, रिफाइंड तेल ,चना ,गुड़, माचिस ,बिस्किट और महिलाओं के लिए डिग्निटी किट वितरित करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया .

साफ-सफाई व संक्रामक बीमारी न फैले का रखें ध्यान
बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में सफाई संबंधित कामों के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा इन क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी ना फैले जाने के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1