Assembly Election Results

UP Exit Poll Result 2022 Live Update: यूपी में फिर से ‘बाबा’? अखिलेश की साइकिल पर बुलडोजर भारी?

देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और आज एग्जिट पोल सामने आए हैं. NVR24 के एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बार फिर सत्ता लौटती दिखाई दे रही है. वहीं, दूसरे नंबर की समाजवादी पार्टी है और बहुजन समाज पार्टी तीसरे व कांग्रेस चौथे नंबर पर है. हालांकि बीजेपी को सीटों का काफी नुकसान होता दिख रहा है और सपा 150 से अधिक सीटें पाने की स्थिति में मालूम पड़ रही है. माना जाता है कि एग्जिट पोल से एक तस्वीर सामने आ जाती है कि चुनाव में जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.

एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को यूपी में 211 से 225, सपा को 146 से 160, बीएसपी को 14 से 24, कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यूपी चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव दावा करते रहे हैं कि उनकी पार्टी 400 तक का आंकड़ा छू सकती है, लेकिन एग्जिट पोल में ऐसा होते नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि उनकी पिछले चुनाव के मुकाबले सीटें बढ़ रही हैं और प्रदेश में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभर रही है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 40.1 फीसदी, सपा को 34.93 फीसदी, 14 फीसदी, बीएसपी 7.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.6 फीसदी वोट गए गए हैं. यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए होती हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन उसे कम से कम 100 सीटों का घाटा हो रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व दावा करता रहा है कि उनकी पार्टी 300 के पार का आंकड़ा छने जा रही है.

पंजाब में AAP को मिल सकती हैं 56 से 61 सीटें
वहीं, पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए NVR24 के एग्जिट पोल के रुझान ने सबको चौका दिया है. यहां पर आम आदमी पार्टी सबसे आगे निकलती देखी जा रही है. AAP को 56-61 सीटें, कांग्रेस को 24-29 सीटें, अकाली दल को 22-26 सीटें और बीजेपी को केवल 1-6 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, गोवा में बीजेपी को 40 में से 17-19 सीट और कांग्रेस के लिए 11-13 सीट का अनुमान लगाया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी को 1-4 और अन्‍य को 2-7 सीटें मिल सकती हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1