सपा विधायक अबरार अहमद का विवादित बयान ,” चोर हैं क्षत्रिय और ब्राह्मण ,नहीं चाहिए इनका वोट “

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के लिए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं, भगवान परशुराम की मुर्ति लगवा रहे हैं. अखिलेश के इन प्रयासों पर सपा के नेता ही पानी फेरने पर तुले हैं. कोई सपा नेता तालिबान का समर्थन करता है (संभल सांसद शफीकुर रहमान बर्क), तो कोई 15 अगस्त के मौके पर झंडा रोहण के बाद राष्ट्रगान नहीं गा पाता (मुरादाबाद सांसद डा. एचटी हसन).

अब एक और सपा विधायक के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद (Sultanpur Isauli SP MLA Abrar Ahmed) ने ब्राह्मणों और क्षत्रियों को लेकर बेहद अमर्यादित भाषा में विवादित बयान दिया है. सुल्तानपुर के एक निजी होटल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की जिस पर बवाल मचा है.

आजम खान से अपनी नजदीकियों को लेकर सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी करने वाले चर्चित विधायक अबरार अहमद का एक और बयान सुर्खियों में है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के लोगों का सम्मान नहीं करने की बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने इसौली क्षेत्र में अपने धर्म के लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही हमारे वास्तविक वोटर हैं। जाति कार्ड खेल रही समाजवादी पार्टी के प्रयासों पर पानी फेरते हुए उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रिय को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

विधायक अबरार अहमद ने कहा कि मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर हमारा अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो यादव और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म गत संबोधन से संबोधित करते हैं। हमें ऐसे लोगों को वोट नहीं चाहिए। हमें जिन लोगों के वोट की जरूरत है वह हमें मिलता है। मैं जमींदार परिवार से हूं। हमारे परिवार की एक अहमियत है।

ब्राह्मणों और क्षत्रियों को चोट्टा बोल रहे हैं सपा विधायक अबरार
समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के मतदाताओं को ‘चोट्टा’ बोलते हुए सुने जा सकते हैं. अबरार अहमद कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं. वायरल वीडियो में इसौली सपा विधायक कह रहे हैं कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं. आपको बता दें कि वह मोहम्मद आजम खां के बेहद करीबी हैं.

”सड़कों पर चलता हूं, लोग हाथ उठाकर अभिवादन करते हैं”
सपा विधायक अबरार अहमद वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यादवों और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म से संबोधित करते हैं. हमें ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए. हमें जिनके वोट की जरूरत है, उनका मत हमें मिलता है. सपा विधायक कह रहे हैं, मैं जमींदार परिवार से हूं, मेरे परिवार की एक अहमियत है. इसके पहले वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1