जानिए कब तक कर सकते हैं,यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया

नई दिल्ली- UP Board ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट 2020 जारी करने के बाद अब परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए स्क्रूटनी की एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई है। UP Board के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।


स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रति पेपर के लिए 500 रुपये जमा करने होंगे। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि फीस चालान के जरिए ही जमा की जाएगी। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने के बाद स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी, फीस चालान के साथ पंजीकृत डाक द्वारा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजनी होगी। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा।

UP Board ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिज़ल्ट इस साल 27 जून को जारी किया। UP Board 10वीं में बागपत की Riya Jain ने 96.67 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है। वहीं, 12वीं में बागपत के Anurag Malik ने टॉप किया है। इनको 97 फीसदी अंक मिले हैं। खास बात ये है कि इस साल UP Board के 10वीं और 12वीं क्लास के दोनों ही Topper बागपत से हैं।

इस साल 12वीं क्लास में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 83.31 फीसदी रहा है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था । इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1