गर्मियों में आम से बढ़ेगा चेहरे पर ग्लो

Lockdown में छूट मिलने के बाद भले ही कई दुकानें खुलने लगी हों लेकिन लोगों को सुरक्षा को देखते हुए Beauty Parlour अभी भी बंद रखे गए हैं। Parlour जा कर Facial करवाने की बात कुछ और ही होती है लेकिन इस समय आप घर पर ही नैचुरल तरीके से Glowing Skin को बरकरार रखने के लिए Facial कर सकती हैं। जी हां इस बार घर पर ही आम से Facial करें। आम में बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए होता है, जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है। यही नहीं, आम से किया गया फेशियल आपकी स्‍किन के टेक्‍सचर में भी सुधार करता है। Skin पर ग्‍लो लाने के लिए आपको यह फेशियल सप्‍ताह में एक बार जरूर करना चाहिए। इस फेशियल पैक में कई ऐसी प्राकृतिक चीजें मिलाई हुई हैं, जो चेहरे की रंगत को निखारने का काम करती हैं। तो आइए जानते हैं घर पर मैंगो फेशियल करने का सही तरीका क्या है…

मेकअप करें रिमूव
अगर आपके चेहरे पर पहले से मेकअप लगा हुआ है, तो सबसे पहले उसे नारियल का तेल लगाकर रिमूव कर लें। आप चाहें तो बादाम के तेल का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। उसके बाद एक कॉटन पैड लें और फिर Skin पर लगे तेल को पोछ लें । इसके बाद अपने चेहरे को एक फेस वॉश की मदद से धो लें।

मैंगो फेशियल पैक बनाने का तरीका

अब एक बाउल में दही लें और उसमें 3 चम्‍मच आम की प्‍यूरी मिला लें। इसके बाद इसमें 2 से 3 छोटा चम्‍मच चावल का आटा मिलाएं। फिर कच्‍ची हल्‍दी लें और उसे कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें और इस पेस्‍ट में मिला लें। आखिर में इसमें एक टीस्‍पून नींबू का रस मिलाएं।

फेशियल कैसे करें
इस फेस मास्‍क को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने गालों पर ऊपर की ओर अच्‍छी तरह से मसाज करें। इसके बाद नाक के दोनों ओर और आंखों के बीच वाले भाग से लेकर आंखों के नीचे वाले हिस्से में भी हल्की मसाज करें। चेहरे के साथ ही अपनी गर्दन पर भी मसाज करें। आखिर में अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग
साफ चेहरे पर टोनर लगाएं और उसे हाथों से थपथपा कर स्‍किन में अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे पर अपनी स्‍किन के अनुसार कोई भी मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1