यूपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट, जानिए कौन कहां से किया टॉप

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछली साल की अपेक्षा अच्छा आया है। 83.315 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो’। इससे पहले रिजल्ट प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया जाता रहा है।

इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन देर से हुआ है जिसकी वजह से रिजल्ट लगभग 1 महीने की देरी से जारी किया जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।


उत्तर प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम
27,72,656 छात्र हुए थे शामिल, 23,09,802 पास हुए, कुल 83.31% रिजल्ट आया है।


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया बड़ा एलान
UP Board के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को एक लाख रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा।


किसने टॉप किया है प्रदेश में टॉप


यूपी बोर्ड- 10 वीं में बागपत की रिया जैन ने 96.67 ने टॉप किया है। बाराबंकी से अभिमन्यु वर्मा ने दूसरा स्थान मेरिट में प्राप्त किया है। 95.83 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं में बागपत के अनुराग मलिक ने टॉप किया है। इनको 97फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर प्रांजल सिंह रहे हैं जिनको 96 फीसदी अंक मिले हैं। ये प्रयागराज के रहने वाले हैं।


पहली बार डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी –
दिनेश शर्मा ने कहा नकल विहीन परीक्षा के लिए हमने इस बार 4 अंको की कॉपी इस्तेमाल की थी। इस बार पहली बार डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी।

http://upresults.nic.in/ पर दिखने लगा है रिजल्ट का लिंक


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, बीते साल से इस बार रिजल्ट अच्छा है। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए इंतजाम किया गया है। तकनीकी का पूरा इस्तेमाल किया गया है।
यूपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने फीसदी नंबर होने चाहिए-
UP Board में कुल सब्जेक्ट मिलाकर कम से कम 35 फीसदी नंबर होनी चाहिए। इसके साथ ही कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है।


कैसे रहें छात्र टेंशन फ्री
रिजल्ट के पहले कुछ छात्र बेवजह का तनाव में आ जाते हैं। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप खुद को रिलैक्स रख सकेंगे।

इन जगहों पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट


UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 4 जगहों पर रिजल्ट किया जा सकता है। अगर बोर्ड की वेबसाइट धीमे चल रही है तो इन वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है।
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.gov.in
examresults.net
indiaresults.com
उ.प्र. की अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, निजी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की जांच करने के आदेश दिए हैं। शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों व शिक्षकों के भौतिक सत्यापन के लिए हर जनपद में टीम गठित होगी।


मोबाइल के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कार्ड की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसे मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। मोबाइल पर इन वेबसाइट को खोलें और वहां रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मार्कशीट का फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगाम


यूपी में अक्सर फर्जी मार्कशीट बनाने के रैकेट पकड़े जाते हैं। इन फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी और एडमीशन तक में गोरखधंधा चलता है। इस पर लगाम लगाने के लिए यूपी बोर्ड ने इस बार खास तैयारी कर ली है। इस बार मार्कशीट में एक बार कोड लगा होगा जिसके जरिए सत्यापन करने में आसानी होगी।


छात्रों के पास है इस बार खास मौका
UP Board ने हाईस्कूल की 6 विषयों की परीक्षा में 5 विषयों में पास होने वाले छात्रों को उत्तीर्ण करने का फैसला किया है। इसी तरह जो छात्र दो विषय में पास नहीं हुए है तो उनके लिए भी एक मौका है….
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस तरह से कर सकते हैं चेक
UP Board परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें ।
अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करें।
UP Board परीक्षाओं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने प्रिंटआउट ले सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1