18 फरवरी से शुरू होंगी UP बोर्ड की परीक्षाएं

इस बार UP बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। जिसके बाद से UP बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कानपुर देहात प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर एक परीक्षा कक्ष में दो-दो CCTV कैमरे और वाइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। इस बार परीक्षा की खास बात यह कि परीक्षा नकल विहीन होगी। इतना ही नहीं इस बार ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 73 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर आपरेटर LIVE निगरानी कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार UP बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी और 6 मार्च तक चलेंगी। इसी के मद्देनजर कानपुर देहात में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के लगभग 54 हजार 109 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

बोर्ड इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 2-2 CCTV कैमरे व वाइस रिकॉर्डर लगाए हैं। ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और परीक्षा केंद्रों में लगे सभी CCTV कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी की गई है। कंट्रोल रूम में कई मॉनिटर भी लगाए गए हैं, जहां ऑपरेटर परीक्षा केंद्रों का सजीव प्रसारण देखते रहेंगे। इतना ही नहीं, कंट्रोल रूम की निगरानी लखनऊ से की जाएगी।

ऐसे में 73 परीक्षा केंद्रों में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी, जो सभी परीक्षा केंद्रों पर नज़र रखेंगे।

UP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर Admit कार्ड जारी हो चुके हैं। इस बार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। एडमिट कार्ड और मार्कशीट में भी बदलाव किए गए हैं।

इस बार छात्रों के Admit कार्ड में माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में दिया जाएगा। इतना ही नहीं इससे पहले अभिभावकों का नाम सिर्फ हिंदी भाषा में लिखा होता था।

लेकिन इस बार बदलाव किया गया है। Admit कार्ड के अलावा मार्कशीट में भी बदलाव किया गया है। इस बार 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में भी पूरा विवरण हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1